जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए है। अब तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन अभी चल रहा है।
आज सुबह सुरक्षाबलों को शोकबाबा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। यहां पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से दो एके 56 राइफल, 4 मैगजीन, 136 कारतूस व दो बैग बरामद हुए थे।