कोरोना महामारी के बीच असम के तीन जिलों में हुए भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार को घटी है। राज्य के कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिले में ये हादसा हुआ है जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। हैलाकांडी जिले में 7 लोगों की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए हैं। जबकि करीमगंज में 6 की मौत हुई है और 10 लोग घायल हैं। वहीं, कछार के लखीपुर में 7 लोगों की मौत हो गई है। करीमगंज में हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चे और महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। यह घटना सुबह के 3:30 बजे हुई है।
असम इस वक्त बाढ़ से भी ग्रसित है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक धेमाजी, लखीपुर, दर्रांग, नलबाड़ी, गोआलपाड़ा, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
असम मे कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। अब तक राज्य में कुल 1,486 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 1,194 एक्टिव मामले हैं। अब तक इस वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के मामले दो लाख के करीब
देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंच चुका है। अभी तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,98,370 हो चुकी है। इसके साथ ही भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है। पिछले एक दिन में 7,722 नए कोरोना मरीज मिले।