केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कहा है कि बड़े उद्योग और शिक्षाविदों सरीखे कुल 30 ग्रुप कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कम से कम 20 ग्रुप तेजी से काम कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई वैक्सीन और ड्रग्स के माध्यम से जीता जाएगा। देश का विज्ञान,प्रौद्दोगिकी संस्थान और फार्मा उद्योग काफी मजबूत है। ये बातें उन्होंने गुरुवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है।
दुनिया भर के देश वैक्सीन की खोज में जुटे हैं
कोरोना वायरस के इलाज और वैक्सीन को लेकर दुनिया भर की संस्थाएं शोध करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 की वजह से 4,531 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 194 मौतें और 6,566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस वक्त देश में कोविड के 86,110 एक्टिव मामले हैं, जबकि 67,691 लोग ठीक अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।