Advertisement

देश में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 3545 नए मामले, 27 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में...
देश में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 3545 नए मामले, 27 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,545 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई है।

बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। तीन मई को 3,205 जबकि चार मई को कुल 3,275 मामले सामने आए थे।

वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 3549 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 19,688 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार बनी हुई है। फिलहाल देशभर में 19,688 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 94 हजार 938 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 002 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं बीते गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक 3275 नए मरीज मिले थे, जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हो गई थी। गुरुवार को बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad