देश में कोरोना महामारी के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 948 नए मामले आए, 43 हजार 903 रिकवरी हुईं और 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में 26 हजार 701 मामले और 74 मौतें केरल से हैं। जिसके बाद अब भी केरल में चिंता जनक स्थिति बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.23% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.76% है। रिकवरी रेट अब 97.44% हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की जानकारी के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 10 हजार 649 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53 करोड़ 14 लाख 68 हजार 867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इससे पहले देश में शनिवार को कोरोना के 42 हजार 766 नए मामले सामने आए और कोरोना से 38 हजार 91 लोग ठीक हुए, वहीं 308 लोगों की मौतें हुई थी।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3,30,27,621
सक्रिय मामले : 4,04,874
कुल रिकवरी : 3,21,81,995
कुल मौतें : 4,40,752
कुल वैक्सीनेशन : 68,75,41,762