Advertisement

बिहार में बारिश ने लाई आफत, आसमान से गिरे ठनके से 46 की मौत

बिहार में मानसून की बारिश ने कुछ परिवारों को तबाह कर दिया है। आसमान से आकाशीय बिजली गिरने से राज्‍य में 46 लोगों की मौत हो गई है। दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। सबसे अधिक पटना जिले में सात लोगों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली को ठनका कहते हैं। झारखंड और उत्‍तर प्रदेश में भी बारिश अपने साथ तबाही लेकर आई। झारखंड के गढ़वा में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। उत्‍तर प्रदेश में करीब 20 लोग आकाशीय बिजली का शिकार हुए।
बिहार में बारिश ने लाई आफत, आसमान से गिरे ठनके से 46 की मौत

राज्‍य के कुछ जिलों में मंगलवार देर शाम यह हादसा हुआ। तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान पटना समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आकाश से बिजली गिरी। आसमानी बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए। सासाराम, भभुआ और मुंगेर में लोगों को बिजली ने मौत की नींद सुला दी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास ने हादसे की जानकारी दी।

आसमान से ठनका गिरने से नालंदा जिले में चार लोगों की मौत हो गई। पूर्वी बिहार में ठनके से 14 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पूर्णिया में चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सहरसा व कटिहार में तीन-तीन, मुंगेर में दो और मधेपुरा व किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की जान गयी। आरा के बड़हरा में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि बक्सर में दो की मौत हो गई। 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के एक गांव में ठनके की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे जख्मी हो गए। वहीं, मुफस्सिल थाने के मोरदीवा गांव स्थित चौर में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad