रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस सर्विस का औपचारिकउद़घाटन करने वाले हैं। इस शुरुआत के साथ ही अब फ्री वाई-फाई वाले स्टेशनों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी। इसके पहले गूगल के द्वारा मुंबई के दादर, बांद्रा टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल, वासी, कुर्ला, सीएसटी, बोरीवली स्टेशन पर फ्री वाई-फाई फैसिलिटी की शुरूआत की गई थी। अाप इन स्टेशनों पर नेटवर्क सर्च कर उसमें से RailWire नेटवर्क सिलेक्ट करें। इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर यूआरएल railwire.co.in टाइप करें। वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल नंबर डालें और रिसीव एसएमएस प्रेस करें। SMSके जरिए आपको 4 डिजिट का OTP कोड मिलेगा, इसे वाई-फाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन करें। इसके बाद स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। इसके साथ ही आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों में भी फ्री वाई फाई
सर्च इंजन गूगल के द्वारा देश में 5 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई फैसिलिटी शुरू की गई है। यह फ्री वाई-फाई सर्विस उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों पर लांच की गई है। देश में गूगल के द्वारा करीब 100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सर्विस देने की घोषणा भी की गई है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement