Advertisement

बिहार में चारा घोटाले की 500 फाइलें गायब, एफआईआर दर्ज

बिहार में चारा घोटालेे से संबंधित करीब 500 फाइलें गायब हो गई है। भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बचाने का प्रयास कर रहेे हैंं। इसी रणनीति के तहत फाइलें गायब हुई हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में आरोपी हैं और सजा का सामना कर चुके हैं। जद यू ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में चारा घोटाले की 500 फाइलें गायब, एफआईआर दर्ज

बिहार के पशु संसाधन विभाग की करीब 500 फाइलों के गायब होने पर पटना शहर के सचिवालय थानेे में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध 16 मई को दायर करायी गयी प्राथमिकी की छानबीन जारी है। यह प्राथमिकी भादंवि की धारा 379 के तहत दर्ज की गयी है।

13 अक्टूबर, 2013 को रांची की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही अदालत ने 25 लाख का जुर्माना अदा करने को भी कहा था। इस घोटाले के अन्य दोषी पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को चार साल की सजा के साथ-साथ दो लाख रुपए का जुर्माना देने को कहा था। लालू प्रसाद यादव का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। आरजेडी से राज्यसभा जाने वाले राम जेठमलानी यह केस देख रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad