Advertisement

एक बार फिर हिरासत में महबूबा मुफ्ती, बेटी भी हाउस अरेस्ट

पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिर से...
एक बार फिर हिरासत में महबूबा मुफ्ती, बेटी भी हाउस अरेस्ट

पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिर से अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी इल्तिजा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।

 महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें पीडीपी युवा विंग के अध्यक्ष वहीद पारा के परिवार के पास जाने की इजाजत नहीं है, जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर नवीद बाबू से जुड़े एक आतंकी मामले में उनके कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे अवैध रूप से फिर से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से मुझे पुलवामा में वहीद पारा के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। भाजपा के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, मगर मेरे मामले में सुरक्षा एक समस्या है।'

इसके साथ ही मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने कहा, 'उनकी क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। वहीद को आधारहीन आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और मुझे उसके परिवार को सांत्वना देने की भी इजाजत नहीं है। यहां तक कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी घर में नजरबंद रखा गया है क्योंकि वह भी वहीद के परिवार से मिलना चाहती थीं।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad