आयोग्य सेतु ऐप को लेकर एम्पावर्ड ग्रुप-9 के अध्यक्ष अजय साहनी ने कहा है कि अब तक 9.8 करोड़ स्मार्टफोन्स में ये ऐप डाउनलोड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा प्रयास है कि मंगलवार से जियो फीचर फोन पर यह उपलब्ध होगा। वहीं, यूजर्स के डेटा सुरक्षा को लेकर अजय साहनी ने कहा कि हमने डेटा गोपनीयता पर बहुत काम किया है और इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि उपयोगकर्ता के डेटा से समझौता नहीं किया जाए।
'1.4 लाख आरोग्य सेतु यूजर्स को किया अलर्ट'
दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 1.4 लाख आरोग्य सेतु यूजर्स को संक्रमित रोगियों के निकटता के कारण संक्रमण के संभावित जोखिम के बारे में ब्लूटूथ के माध्यम से सूचित किया गया है। अजय साहनी ने कहा कि इससे यूजर्स अपने व अपने परिवार की सुरक्षा कर पाएंगे।
24 घंटों में 4,213 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,213 नए मामले आए हैं जिसके बाद कोविड-19 की संख्या सोमवार को 67,152 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,029 है, जबकि 20,916 मरीज ठीक हो चुके हैं।