Advertisement

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर लहराया एबीवीपी का परचम, आरती नागपाल बनीं अध्यक्ष

हैदराबाद विश्वविद्यालय में हुआ छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चारों सीटें जीत...
हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर लहराया एबीवीपी का परचम, आरती नागपाल बनीं अध्यक्ष

हैदराबाद विश्वविद्यालय में हुआ छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चारों सीटें जीत ली हैं। एबीवीपी की आरती नागपाल को छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया। उन्‍होंने एसएफआइ के एरेम नवीन कुमार को 334 वोटों के अंतर से हराया।

विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में यह आठ बाद हुआ है कि एक ही दल के छात्रों ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया हो।

शनिवार देर शाम घोषित हुए चुनाव के परिणाम में आरती नागपाल को 1663 वोट मिले, उनके प्रतिद्विंदी एरेम नवीन को 1329 वोट मिले। एबीवीपी ने उपाध्‍यक्ष, महासचिव, संयुक्‍त सचिव, खेल सचिव और सांस्‍कृतिक सचिव के पदों पर भी जीत हासिल की है। अमित कुमार ने 247 वोटों के अंतर से उपाध्‍यक्ष पद पर जीत हासिल की।

साल 2016 में चर्चा में रही थी यूनिवर्सिटी
साल 2016 में दलित छात्र रोहित बेमुला ने हॉल्टल के मसले पर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यह यूनिवर्सिटी कई महीनों तक चर्चा में रही थी। इसके अगले साल हुए छात्रसंघ चुनावों में यूनाइटेड फ्रंट पर सोशल जस्टिस का दबदबा रहा था लेकिन इस साल विपक्षी गठबंधन अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा न सका।

इससे पहले एबीवीपी को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष सहित तीन सीटों पर जीत मिली थी जबकि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में उसका खाता नहीं खुला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad