Advertisement

गरीब भारत में अमीर बढ़े

महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के लिए हाय-हाय करती जनता के लिए अच्छी खबर है कि विश्व संपन्नता रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2025 तक करोड़पतियों की संख्या दो गुनी हो जाएगी। यह संख्या अभी 2 लाख 36 हजार है।
गरीब भारत में अमीर बढ़े

विश्व संपन्नता रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले आठ सालों में अमीरों की संख्या 55 प्रतिशत बढ़ी है। जबकि संपत्ति का प्रतिशत 67 से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।

सूची में 10 लाख डॉलर से ज्यादा संपत्ति रखने वाले शामिल किए गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad