चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह नौ लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 9,07,645 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,72,112 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,11,422 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 6,497 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2,60,924 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,246 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,13,740 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 6 हजार 752 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 498 नए मामले सामने आए और 553 मौतें हुईं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 6,497 नए मामले, 193 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,497 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,60,924 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 193 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,482 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 92,988 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,288 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,540 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 64,872 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में संक्रमितों की संख्या 39,125 हुई
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 39,125 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,097 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 1 लाख 42 हजार के पार मामले, 2032 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,42,798 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2032 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 1935 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 31,103 पर पहुंच गया है। केरल में 449 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 8,323 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,246 नए मामले, 40 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1,246 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,13,740 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,411 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 91,312 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने रविवार को जानकारी दी थी कि 9,443 आरटी-पीसीआर और 11,793 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कुल 7,89,853 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 652 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के 902 नए मामले, 10 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 42,808 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 902 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,056 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में 1,654 नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,654 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 38,130 पर पहुंच गया है। अब तक 955 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में 575 नए मामले
मध्य प्रदेश में 575 नए केस के साथ अब तक 18,207 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 544 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 24,936 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 616 नए मरीजों के साथ 13,737 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 34 लाख 79 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (18 लाख 87 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (9 लाख 07 हजार) तीसरे स्थान पर है।