Advertisement

दिल्ली में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार! अब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू होती नजर आ रही है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की...
दिल्ली में बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार! अब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू होती नजर आ रही है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत लगभग 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पुलिस के अलावा दिल्ली की तीन जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सभी संक्रमित कैदियों के साथ-साथ कर्मचारी भी आइसोलेशन में हैं और ठीक हो रहे हैं।"

ये भी पढ़ें - दिल्ली की तीन जेलों में कोरोना का कहर, 46 कैदी, 43 कर्मचारी संक्रमित

 

बता दें रविवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,751 नए कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15,49,730 हो गई है। वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25,160 पहुंच गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad