Advertisement

मोदी की यात्रा में नक्सलियों ने 500 को अगवा किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सलियों ने सुकमा जिले में लगभग 500 ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। लेकिन इस घटना पर परस्पर विरोधी दावे सामने आ रहे हैं।
मोदी की यात्रा में नक्सलियों ने 500 को अगवा किया

एक तरफ सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ का कहना है कि पुल के निर्माण का विरोध करने वाले नक्सली 400 से 500 ग्रामीणों को जंगल में ले गए, जबकि दूसरी ओर बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर पर कालुरी ने कहा कि यह मीडिया की गढ़ी कल्पना है। माओवादी मारेंगा गांव में एक नदी पर पुल के निर्माण का विरोध कर रहे हैं और उनको आशंका है कि पुल के निर्माण से उनके खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को आने जाने में सुविधा होगी।

सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने शनिवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के मरेंगा क्षेत्र में नक्सलियों ने लगभग 500 ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरेंगा गांव के करीब नदी में पुल का निर्माण चल रहा है। नक्सली पुल के निर्माण का विरोध कर हैं। विरोध के चलते शुक्रवार रात हथियार बंद नक्सली मरेंगा गांव पहुंचे और लगभग 500 ग्रामीण जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं को अपने साथ ले गए।

राठौर ने बताया कि नदी में पुल बनने के कारण ग्रामीण विकास कार्य के पक्ष में हैं लेकिन नक्सली यहां पुल नहीं बनने देना चाहते हैं। राज्य शासन पर दबाव डालने के लिए नक्सलियों ने यह कार्य किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है तथा अगवा ग्रामीणों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सलवादियों द्वारा सुकमा जिले में सैकड़ों ग्रामीणों को अगवा किये जाने पर कहा कि सरकार नक्सलवाद से लड़ने का पूरा प्रयास कर रही है और सभी अगवा किए गए लोगों को मुक्त कराने की कोशिश जारी है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दंतेवाड़ा के प्रवास पर हैं और नक्सली मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो दिनों का दंडकारण्य बंद का भी आवान किया है। इधर बस्तर क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली मोदी की सभा में शामिल होने वाले ग्रामीणों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं तथा उनकी गाड़ियों को भी रोके जाने की खबर है।

उधर पूर्व गृह सचिव और सांसद आर.के सिंह ने कहा है कि 500 लोगों को अगवा किए जाने की खबर झूठी है, जबकि सरकार की ओर से इस प्रकार का कोई बयान नहीं आया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad