निशिता पुरोहित, नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर हैं और उन्होंने 12वीं में 91.4% अंक हासिल किया था। निशिता पुरोहित के पिता आईआईटी की पूर्व छात्रा हैं, जो आज की तारीख में उड़ीसा के किसी निजी फर्म में अध्यक्ष हैं। पुरोहित की मां होम मेकर हैं और वो फार्मेसी में ग्रेजुएट हैं।
इसकी पढ़ाई करेंगी निशिता-
पुरोहित की योजना है कि वह अब दिल्ली के एम्स में कार्डियोलॉजी या रेडियोलॉजी की पढ़ाई करेंगी।
ये है कामयाबी के सूत्र-
मीडिया को निशिता ने अपनी कामयाबी का सूत्र बताते हुए कहा कि मैंने 6 घंटे तक कोचिंग क्लास अटेंड किया और फिर क्लास के बाद 6 घंटे सेल्फ स्टडी की। क्लासरूम में पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण है और उसके बाद होमवर्क को पूरा करना, फिर रीविजन करना जरूरी है।
AIIMS MBBS Entrance 2017 के परिणाम aiimsexams.org पर देखें