तकनीकी खराबी की वजह से विमान को क्रैश लैंड करना पड़ा मगर सौभाग्य की बात यह थी कि इस एयर एंबुलेंस में सवार सभी सात लोग जिंदा हैं। दो लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार यह एयर एंबुलेंस एलकेमिस्ट फार्मा कंपनी का था। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है विमान के सवार कौन लोग थे। यह दुर्घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के निकट कैर गांव में हुई है।
एयर एंबुलेंस क्रैश लैंड, सभी सात मुसाफिर बचे
                                पटना से दिल्ली आ रहा एक एयर एंबुलेंस को आज दिल्ली के नजफगढ़ के पास आपात स्थिति में उतारना पड़ा।                             
                            
                         
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement
            
             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    