Advertisement

चीन के खिलाफ मजबूत है भारतीय एयरफोर्सः वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोवा ने गुरुवार को कहा कि भारतीय वायुसेना चीन के खिलाफ...
चीन के खिलाफ मजबूत है भारतीय एयरफोर्सः वायुसेना प्रमुख

भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोवा ने गुरुवार को कहा कि भारतीय वायुसेना चीन के खिलाफ मजबूत स्‍थ‍िति में है। धनोवा का बयान ऐसे समय में आया है जब डोकलाम विवाद को लेकर चीन और भारत के बीच काफी समय से खींचतान जारी है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना चीन के सामने मजबूत है और जरूरी साजो सामान के लिए बजट सरकार के पास भेज दिया गया है।

हाल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 13वें नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में कहा था कि चीन एक इंच जमीन पर से अपना दावा नहीं छोड़ेगा। जिंनपिंग ने चीनी सेना की तारीफ करते हुए कहा था कि एक मजबूत चीन के निर्माण में सेना की भूमिका महत्वपूर्ण है।

बता दें कि भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पिछले दिनों कहा था कि चीन उत्तरी डोकलाम में अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा था कि यह भूटान और चीन के बीच एक विवादित क्षेत्र है। यहां से चीनी सेना सैन्य बलों की तैनाती में कुछ कमी लानी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad