Advertisement

पनामा पेपर्स लीक मामले में मेरा नाम गलत- अमिताभ

पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बयान जारी कर कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप गलत हैं। उन्होने कहा कि टैक्स धोखाधड़ी के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
पनामा पेपर्स लीक मामले में मेरा नाम गलत- अमिताभ

अमिताभ ने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार ने जिन कंपनियों के बारे में जिक्र किया है उन्हें जानते तक नहीं। अमिताभ ने कहा कि मेरे नाम का गलत दुरुपयोग किया गया है। अमिताभ ने कहा कि सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड, ट्रेज़र शिपिंग लिमिटेड, में से किसी को नहीं जानता और इन कंपनियों में से किसी का भी कभी निदेशक नहीं रहा।

दुनियाभर के रईसों के वित्तीय लेनदेन की पोल खोलने वाले एक करोड़ 15 लाख दस्तावेज़ लीक हो गए हैं, जिन्हें 'पनामा पेपर्स' कहा जा रहा है। इनमें फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। अमिताभ ने कहा कि मैंने विदेश में खर्च किए गए पैसों सहित अपनी पूरी आमदनी पर टैक्स दिए हैं। मैंने जो पैसे विदेश भेजे वह भारतीय करों के भुगतान के बाद भेजे और वे कानून के अनुरूप में थे। इस मामले में अमिताभ की बहू और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का भी नाम सामने आया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad