गुरूवार को चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। उपराष्ट्रपति चुनाव पांच अगस्त को होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना चार जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी तथा छंटनी का कार्य 19 जुलाई को किया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना पांच अगस्त को ही होगी।
गौरतलब है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल 10 अगस्त 2017 को समाप्त हो रहा है। कहा जा रहा है कि एनडीए खेमे की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह का नाम इस रेस में प्रमुखता से है।