Advertisement

केन्द्र सरकार ने दिया चीन को एक और झटका, एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केन्द्र सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए अब रेफ्रिजरेंट वाले...
केन्द्र सरकार ने दिया चीन को एक और झटका, एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केन्द्र सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए अब रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर्स के साथ रेफ्रिजरेंट्स की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है।

माना जा रहा है सरकार ने यह कदम  घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। चीन और थाईलैंड से मुख्य रुप से देश एयरकंडीशनर आयातक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशततक सामान आयात होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad