उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मंगोलिया में इसी सप्ताह होने वाले आसेम सम्मेलन में भारत की अगुवाई करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव प्रीति सरन ने मंगलवार को बताया कि अंसारी 15 जुलाई को मंगोलिया की राजधानी उलनबटेर की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और वह बैठक में विभिन्न मुद्दों पर भारत का रूख सामने रखेंगे। सरन ने बताया कि इस सम्मेलन का ध्येय वाक्य आसेम के 20 वर्ष: कनेक्टिविटी के माध्यम से भविष्य के लिए साझेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रयास सफल नतीजों तथा दोनों उपमहाद्वीपों के बीच अंतर-कनेक्टिविटी का बहुआयामी जाल तैयार करने की दिशा में होगा।
इस सम्मेलन के मौके पर उपराष्ट्रपति अंसारी वहां आने वाले अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय भेंटवार्ता भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान अंसारी के मंगोलिया के नए नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई मंगोलिया यात्रा के दौरान भारत के साथ इस देश का रिश्ता रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ गया।