Advertisement

सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस एमआई-सीरीज के...
सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक चार शव बरामद हुए हैं जबकि तीन घायलों को हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से बचाया गया।

जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। सिंह ने दुर्घटना के बारे में पीएम को जानकारी दी है। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज शाम चेन्नई हवाई अड्डे से कोयंबटूर जाएंगे और फिर नीलगिरी जाएंगे।

 भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इसमें थे। उन्‍होंने आज सुबह दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी। ट्वीट में कहा गया है, 'वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल विपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच आदेश दिया गया है।'

चौपर तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि धुंध के चलते यह हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगली क्षेत्र है। 

घटना को लेकर विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है...

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad