Advertisement

किसान आंदोलन: सिंघु बार्डर पर हिंसा के बाद 44 लोग गिरफ्तार, एसएचओ पर हुआ था तलवार से हमला

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर शुक्रवार दोपहर को हुई हिंसा में एसएचओ अलीपुर पर हमला करने वाले...
किसान आंदोलन: सिंघु बार्डर पर हिंसा के बाद 44 लोग गिरफ्तार, एसएचओ पर हुआ था तलवार से हमला

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर शुक्रवार दोपहर को हुई हिंसा में एसएचओ अलीपुर पर हमला करने वाले व्यक्ति सहित 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के अलीपुर पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काजमपुर का रहने वाला आरोपी रणजीत सिंह और 22 वर्षीय पीएस राहु ने तलवार से एसएचओ अलीपुर पर हमला किया था। इन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और अन्य प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया। स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग की गई। इस दौरान किसानों के टैंट भी उखाड़े गए। हंगामा बढ़ने के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।इस दौरान अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। इस झड़प में कुछ किसान भी घायल हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad