Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में भेजा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित मंत्रालय के एक कर्मचारी को...
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में भेजा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित मंत्रालय के एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया कि कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी सहयोगियों को एहतियात के तौर पर स्वयं आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, 'मंत्रालय का एक कर्मचारी 15 अप्रैल, 2020 को कार्यालय में पहुंचा था, जिसे टेस्ट के बाद 21 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।'

पूरा कार्यालय बंद

बताया गया कि एहतियात बरतते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पूरे कार्यालय को बंद कर दिया गया है। वे संपर्क ट्रेसिंग और रिस्क प्रोफाइलिंग के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उचित कदम उठा रहे हैं।

हम हर सम्भव सहायता करेंगे: हरदीप पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, 'हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में हमारे सहयोगी के साथ खड़ें हैं, जिन्हें COVID -19 से संक्रमित पाया गया है। ...और हम हर संभव सहायता करेंगे।' उन्होंने कहा कि संपर्क में रहने वालों को भी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा गया है। मैं उनकी इच्छा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कई अधिकारी कर चुके हैं खुद को आइसोलेट

बता दें, इससे पहले भी कई अधिकारी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर चुके हैं। देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक 19,984 मामले सामने आ गए हैं। 15,474 लोगों का इलाज जारी है। 3870 लोग ठीक हो गए हैं। 640 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 50 मौतें और 1383 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 5000 से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा दिल्ली और गुजरात में 2100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad