Advertisement

जस्टिस चेलमेश्वर से मिला बार काउंसिल का डेलीगेशन

देश की सर्वोच्च न्यायालय की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी...
जस्टिस चेलमेश्वर से मिला बार काउंसिल का डेलीगेशन

देश की सर्वोच्च न्यायालय की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी सक्रिय हुआ है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा एक प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार सुबह जस्टिस चेलमेश्वर के घर पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस चेलमेश्वर से मुलाकात के बाद बार काउंसिल के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा से भी मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई दीपक मिश्रा के काम करने के तौर-तरीके पर सवाल उठाया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad