देश की सर्वोच्च न्यायालय की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर चल रहे विवाद के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी सक्रिय हुआ है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा एक प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार सुबह जस्टिस चेलमेश्वर के घर पहुंचे।
Delhi: Bar Council members including Chairman Manan Mishra arrive at #JusticeChelameswar 's residence pic.twitter.com/tpVANpMyBa
— ANI (@ANI) January 14, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस चेलमेश्वर से मुलाकात के बाद बार काउंसिल के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा से भी मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई दीपक मिश्रा के काम करने के तौर-तरीके पर सवाल उठाया था।