Advertisement

सूचना आयुक्त पद की दौड़ से बस्सी बाहर

दिल्ली पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद के लिए दावेदारों की सूची से आज बाहर कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज इस पद के लिए तीन नामों को मंजूरी दी। जेएनयू विवाद से सही तरीके से नहीं निपटने को लेकर बस्सी लोगों के निशाने पर हैं।
सूचना आयुक्त पद की दौड़ से बस्सी बाहर

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्सी का नाम हटाने का फैसला कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी पार्टियों और समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से बढ़ते दबाव के बीच किया गया। इन दलों का आरोप है कि जेएनयू के छात्रा नेता कन्हैया कुमार के मामले की पटियाला हाउस अदालत परिसर के भीतर सुनवाई के दौरान जब हिंसक भीड़ पत्राकारों, शिक्षकों और छात्रों की पिटाई कर रही थी तो दिल्ली पुलिस चुपचाप देखती रही थी।

 

केंद्रीय सूचना आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई छह सप्ताह की समय-सीमा को मानते हुए समिति की आज सुबह बैठक हुई जिसमें विभिन्न नामों पर चर्चा की गई।

 

बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया। यह बैठक प्रधानमंत्री के साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्राी जितेंद्र सिंह ने विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बैठक में हिस्सा लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad