Advertisement

सर्वदलीय बैठक में जीएसटी पर सहमति के संकेत, मोदी ने जताया आभार

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। विपक्षी दलों की ओर से भी बिल पर समर्थन के सकारात्मक संकेत सामने आए हैं। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ‘जन समर्थक, विकास समर्थक’ किसी भी विधेयक का समर्थन करेगी।
सर्वदलीय बैठक में जीएसटी पर सहमति के संकेत, मोदी ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही में किसी तरह की बाधा खड़ी नहीं करने की विपक्षी नेताओंं से अपील की। उन्‍होंने सहयोग के लिए विपक्षी नेताओं का आभार भी जताया।  

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है। संसद सही ढंग से चले इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस दौरान मोदी सरकार ने  वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) बिल पास कराने की संभावना को लेकर सभी से सहयोग की मांग की। अनंत कुमार ने कहा कि जीएसटी बिल पर सभी दल सहयोग करें तभी सफलता हासिल होगी। 

बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी बिल पर सरकार का समर्थन करने की बात कही। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की राज्यसभा के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से मुलाकात के बाद सरकार के प्रबंधकों को उम्मीद है कि जीएसटी बिल संसद के दोनों सदनों में आसानी से पास हो जाएगा।

राज्‍य सभा में कांग्रेस का संख्‍या बल ज्‍यादा है। लिहाजा कांग्रेस यहां अब तक इस बिल को रोके रखने में कामयाब रही है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि आजाद और शर्मा से उसकी बातचीत अच्छी रही थी। 

कांग्रेस हालांकि दोनों सदनों में अरूणाचल प्रदेश सरकार के बारे में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर सरकार और भाजपा को घेरने की कोशिश करेगी। इस फैसले के तहत कोर्ट ने 15 दिसंबर 2015 की कांग्रेस सरकार को बहाल किया है। विपक्ष के कई दलों ने कश्मीर के हालात पर भी सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। एजेंसी 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad