Advertisement

भोपाल में स्मृति ईरानी ताड़ासन में लड़खड़ाईं, टूटे पैर के साथ गौर ने भी दिया साथ

मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति र्इरानी ने याेग किया। समारोह में टूटे पैर के साथ सूबे के ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर ने भी योग प्राणायाम किया। ईरानी ताड़ासन और शशांक अाासान को करते सहज नहीं रही। बाकी सभी आसन उन्‍होंने सही ढंग से किया।
भोपाल में स्मृति ईरानी ताड़ासन में लड़खड़ाईं, टूटे पैर के साथ गौर ने भी दिया साथ

सूबे के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान चीन की यात्रा पर हैं। इसलिए ईरानी ने भोपाल में योग मोर्चा संभाला। घुटनों की वजह से वह ताड़ासन और शशांक आसान सही ढंग से नहीं कर सकी। बाकी आसान उन्‍होंने ठीक ढंग से किया। समारोह में टूटे पैर के साथ ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर ने भी योगासन किया। भाेपाल के महापौर आलोक शर्मा तथा सांसद आलोक संजर भी उपस्थित थे। 

ईरानी ने संवाददाताओ से कहा कि अंतररष्‍ट्रीय योग दिवस प्राचीन भारत को आधुनिक दुनिया से जोड़ने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को योग की कला से दोबारा रुबरु कराया है। पीएम मोदी की इसके लिए तारीफ की जानी चाहिए। योग करने से शारीरिक रुप से स्‍वस्‍थ रहा जा सकता है। यह रोगों को दूर करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad