जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकियों हमले को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की। मेजर जनरल अशोक नरूला ने आज एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा नौशेरा में की गई कार्रवाई से पाकिस्तान की चौकियों को नुकसान पहुंचा है। सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने 20 और 21 मई को नौशेरे में कार्रवाई की थी।
जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल की कोशिश
मेजर नरूला ने कहा कि हमारी कोशिश जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करना है। पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करता रहा है। घुसपैठ में मदद करने वाली नौशेरा स्थित पाकिस्तानी चौकियों को तबाह किया है।
सेना ने पाक पर कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है-
#WATCH Pakistani posts destroyed by Indian Army in Nowshera (Jammu and Kashmir) pic.twitter.com/whrWb0wMfg
— ANI (@ANI_news) 23 May 2017
भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया कि एलओसी पर भारत की स्थिति पाकिस्तान की तुलना में मजबूत है। पाकिस्तानी सेना हथियारबंद घुसपैठियों को कश्मीर में दाखिल कराने में मदद करती है। मेजर नरूला ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है, वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है। जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की थी।