दरअसल, बिहार के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने कर्मचारियों से ये बताने को कहा है कि वो वर्जिन है या नहीं। कॉलेज ने कहा कि कर्मचारियों को ये भी बताना होगा कि उनकी कितनी पत्नियां हैं। यही नहीं कॉलेज ने कर्मचारियों को ये सब मैरिटल स्टेटस के एक फॉर्म में बताने को कहा। इसकी चर्चा सोशल पर भी है। मामले को तूल पकड़ता देख खुद स्वास्थ्य मंत्री को इस पर सफाई देनी पड़ी। साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि तत्काल प्रभाव से अभ्यर्थियों के घोषणापत्र से 'वर्जिन' शब्द को हटा दिया गया है। साथ ही नये घोषणपत्र की प्रति जारी की है।
वर्जिन मतलब ‘कुंवारी कन्या’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वर्जिन का अर्थ है कुंवारी कन्या और इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में कॉलेज ने अपने कर्मचारियों से पूछ लिया तो इसमें कुछ बुरा नहीं है। यह एम्स का फॉर्मेट है।
#WATCH "Virgin means unmarried, nothing objectionable in it", says Bihar Health Minister Mangal Pandey on IGIMS marital status form row pic.twitter.com/OTQgoSs9Dp
— ANI (@ANI_news) 3 August 2017
सोशल मीडिया पर हलचल
कॉलेज ने ऐसा क्यों कहा इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस मसले पर चुटकी ले रहे हैं। ट्विटर यूजर प्रभाकर मिश्रा लिखते हैं, “सुना है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 'वर्जिन' माने अविवाहित! इसमें उनका दोष नहीं, हमारे यहां अविवाहित को कुंवारा ही बोला जाता है।”
सुना है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 'वर्जिन' माने अविवाहित! इसमें उनका दोष नहीं, हमारे यहाँ अविवाहित को कुंवारा ही बोला जाता है। https://t.co/9ekILYCH0n
— prabhakar mishra (@PMishra_Journo) 3 August 2017