Advertisement

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, ‘आर्मी में तो रोज जवान मरेंगे, ऐसा कोई देश है जहां ना मरता हो’

सेना के जवानों की शहादत पर भाजपा के सांसद ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से...
भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, ‘आर्मी में तो रोज जवान मरेंगे, ऐसा कोई देश है जहां ना मरता हो’

सेना के जवानों की शहादत पर भाजपा के सांसद ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने कहा कि सेना में जवान तो रोज मरेंगे। ऐसा कोई देश है जहां ना मरता हो।

सांसद नेपाल सिंह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में जान गंवाने वाले जवानों पर बात कर रहे थे।

नेपाल सिंह ने कहा, “ये तो रोज मरेंगे, कोई ऐसा देश है जहां सेना का जवान नहीं मरता हो, यहां तक कि गांव में झगड़ा हो जाता है, लट्ठबाजी हो जाती है, तो कोई न कोई घायल होता ही है। कोई ऐसी दवाई या डिवाइस बताओ जिससे आदमी मरे ही न, अगर हो तो उसे भी लागू करवा दें।”

बाद में मांगी माफी

अपने बयान पर बाद में सांसद नेपाल सिंह ने यह कहते हुए माफी मांग ली कि उन्होंने सेना का कोई अपमान नहीं किया। उन्होंने कहा, मुझे दुख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं।

नेपाल सिंह ने कहा, “मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए हैं और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही की सुरक्षा हो जाए।”

 गौरतलब है कि सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों से मुकाबला करते हुए 5 जवान शहीद हो गए जबकि ऑपरेशन के दौरान तीनों हमलावर आतंकियों को मार गिराया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad