Advertisement

बीएमएमए ने तीन तलाक खत्म करने में महिला आयोग का सहयोग मांगा

मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की पैरवी करने वाले एक संगठन ने एक साथ तीन तलाक की व्यवस्था को खत्म करने के लिए राष्टीय महिला आयोग का सहयोग मांगा है।
बीएमएमए ने तीन तलाक खत्म करने में महिला आयोग का सहयोग मांगा

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम को लिखे पत्रा में कहा कि उसने अपने अभियान के पक्ष में 50,000 से अधिक हस्ताक्षर लिए हैं और सहयोग के लिए अलग अलग प्रांतों के महिला आयोगों को भी लिख रहा हैं।

 

संगठन ने पत्र में कहा, हमने यह पाया है कि महिलाएं मौखिक...एकतरफा तलाक की व्यवस्था पर पाबंदी चाहती हैं। सीकिंग जस्टिस विदिन फैमिली नामक हमारे अध्ययन में पाया गया कि 92 फीसदी मुस्लिम महिलाएं तलाक की इस व्यवस्था पर पाबंदी चाहती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad