अपनी व्यस्त जिंदगी में ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने लगे हैं। लेकिन, ये डिलीवरी कितनी सेफ है यह इस खबर के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। सोशल मीडिया में इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला की नाक पर चोट लगी हुई है और वो ऑनलाइन फुड डिलिवरी जोमेटो बॉय की शिकायत कर रही है।
दरअसल, ये पूरा मामला बेंगलुरु का है जहां एक महिला द्वारा एक वीडियो बनाकर इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी गई है जिसके बाद से वीडियो वायरल हो गया है। घायल महिला ने वीडियो में बताया है कि उन्होंने जोमैटो से खाना आर्डर किया था। ऑर्डर में देरी होने के कारण महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर को फोन कर ऑर्डर कैंसिल कर दिया। जिस समय वह कस्टमर केयर से बात कर रही थी उसी वक्त डिलिवरी बॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया।
View this post on Instagram
महिला ने आगे बताया है कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से मना किया तब तक गुस्से से तमतमाते हुए डिलिवरी बॉय अंदर आ गया। वह महिला से बहस करने लगा और फिर घर के अंदर घुस कर खाना रख, महिला की नाक पर घूंसा जड़ दिया।
इसके बाद डिलिवरी बॉय वहां से भाग गया और किसी ने भी महिला की मदद नहीं की। महिला वीडियो में बता रही है कि इस घटना ने उन्हें काफी डरा दिया है। इसके बाद वह अस्पताल गई और अपना इलाज कराया। वीडियो में महिला ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया है। महिला के मुताबिक वो एक सोशल मीडिया पर ब्लॉग बनाती हैं।
महिला के आरोपो पर जोमैटो ने भी जवाब दिया है। कंपनी का कहना है कि इस घटना के लिए वह जिम्मेदार है और वह मांफी भी मांगते हैं।