कोरोना महामारी की वजह से अव्यवस्थित हो चुकी पढ़ाई व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। इस बार सीबीएसई थोड़ी देर से परीक्षा लेने जा रही है। मंगलवार को इस बाबत बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं से संबंधी परीक्षा की पूरी ब्योरा जारी कर दिया है। जारी किए गए शिड्यूल के मुताबिक दसवीं के एग्जाम 4 मई से शुरू होंगे। ये परीक्षा सात जून तक चलेंगा। जबकि बारहवी की परीक्षा चार मई से शुरू होगी और ये 11 जून तक चलेगा। सीबीएसई द्वारा कहा गया है कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसीलिए तीन महीने पहले डेटशीट जारी किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से करीब दस महीने से छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। इस दौरान कई तरह की परेशानी सामने आई है। छात्रों को पर्याप्त समय मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ये कदम उठाया है।
दसवीं का क्या है शिड्यूल, पढ़ें- पूरी डिटेल्स
बारहवीं की डेटशीट की पूरी डिटेल्स...