Advertisement

शोपियां फायरिंग मामले में केंद्र ने SC में दायर की याचिका, मेजर आदित्य के खिलाफ रद्द हो FIR

केंद्र सरकार ने शोपियां फायरिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इस...
शोपियां फायरिंग  मामले में केंद्र ने SC में दायर की याचिका, मेजर आदित्य के खिलाफ रद्द हो FIR

केंद्र सरकार ने शोपियां फायरिंग मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में सरकार ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि मेजर आदित्य के खिलाफ एफआईआर रद्द हो। इससे पहले 5 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई (24 अप्रैल) तक मेजर आदित्य के खिलाफ जांच शुरू करने पर रोक लगाई थी। गौरतलब है कि 27 जनवरी को शोपियां फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेजर आदित्य के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल करमवीर सिंह की वकील ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को शोपियां फायरिंग मामले में मेजर आदित्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के लिए आवेदन दिया।

गौरतलब है कि 27 जनवरी को सेना का एक काफिला शोपियां के गनोवपोरा गांव से गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने काफिले पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने उन्हें भगाने के लिए कुछ राउंड फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad