21 मई को आयोजित हुई आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने पहला स्थान हासिल किया है, वहीं पुणे के अक्षत चुग को दूसरी रैंक मिली है। दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है।
गौरतलब है कि आईआईटी में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस आयोजित की जाती है। जेईई एडवांस्ड पेपर 1 व पेपर 2 परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 1.7 लाख स्टडेंट्स ने दी थी।
ऑफिशियल वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।