Advertisement

अगस्त में चीनी सेना ने तीन बार किया सीमा रेखा का उल्लंघन

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बीते अगस्त महीने में उत्तराखंड में कम से कम तीन बार वास्तविक सीमा रेखा...
अगस्त में चीनी सेना ने तीन बार किया सीमा रेखा का उल्लंघन

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बीते अगस्त महीने में उत्तराखंड में कम से कम तीन बार वास्तविक सीमा रेखा यानी एलएसी को पार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार चीनी सेना अगस्त महीने में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन करते हुए उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती में चार किलोमीटर अंदर तक चली आई थी।

इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने यह घुसपैठ 6, 14 और 15 अगस्त को घुसपैठ की। इस दौरान बाराहोती के रिमखिम पोस्ट पर चीनी सेना के कुछ जवान और कुछ सिविलयन दिखाई दिए थे। इस दौरान भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने में व्यस्त था।

पहले भी हुई है घुसपैठ की कोशिश

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी ने भी अपनी रिपोर्ट में चीनी घुसपैठ का जिक्र किया था। इस साल अप्रैल में आई रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी, मार्च और अप्रैल में चीन ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की थी। इसी तरह की खबरें पिछले साल जुलाई में आईं थीं, जब चीन ने बराहोती गांव में ही सीमा पार की थी। इस इलाके में साल 2013 और 2014 में भी चीन द्वारा इस तरह की घुसपैठ देखी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad