गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने गत नौ मई को बांदा शहर कोतवाली के चिल्ला मार्ग स्थित एक चर्च में कुछ युवकों द्वारा घुसकर तोड़फोड़ और पथराव किए जाने के मामले में सूचना मिलने के बावजूद पुलिस बल के देर से पहुंचने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि जैन ने बांदा के पुलिस अधीक्षक को मंगवार को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा सिविल लाइंस चौकी प्रभारी के घटनास्थल पर देर से पहुंचने के सम्बन्ध में प्रारम्भिक जांच करके एक सप्ताह में अवगत कराया जाए ताकि इन अफसरों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जा सके।
सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने चर्च में हंगामा करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त चंदन के साथी सुनील को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए जाने तथा अभियुक्तों पर गैंगस्टर कानून की तामील करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही चर्च की सुरक्षा के लिये दो सशस्त्र सिपाही तैनात करने को भी कहा है। जैन ने चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक को इस मामले की पूरी तफ्तीश अपनी निगरानी में कराने के निर्देश देते हुए ताकीद की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं हो।
गौरतलब है कि गत नौ मई को चिल्ला रोड स्थित एक पुराने चर्च में शराब के नशे में धुत चंदन तथा दो साथियों ने चौकीदार से मारपीट करके जबरन अंदर जाने की कोशिश की थी। इस मामले में चर्च के पादरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।