सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर की अगुवाई में चार जजों द्वारा न्यायपालिका की व्यवस्था पर सवाल उठाने के मामले से हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चार जजों के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद सीजेआई दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से मुलाकात की।
Prime Minister Narendra Modi spoke to Law Minister RS Prasad about the allegations made by the 4 Supreme Court judges: Sources pic.twitter.com/oxegTQkDRG
— ANI (@ANI) January 12, 2018
इससे पहले एएनआई ने सूत्रो के हवाले से बताया कि इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से बातचीत की है।
Chief Justice of India Dipak Misra met the Attorney General KK Venugopal over the allegations made by the 4 Supreme Court judges: Sources (file pics) pic.twitter.com/a5yp2W7pkn
— ANI (@ANI) January 12, 2018