Advertisement

पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट बनाएगा एक्सपर्ट कमेटी, जल्द हो सकती है घोषणा

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही एक्सपर्ट कमिटी बनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की...
पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट बनाएगा एक्सपर्ट कमेटी, जल्द हो सकती है घोषणा

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही एक्सपर्ट कमिटी बनाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगा। इसके लिए अगले सप्ताह आदेश जारी होगा।

सीजेआई एनवी रमना ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम इसी सप्ताह आदेश जारी करना चाहते थे। वो एक्सपर्ट कमेटी बना रहे हैं, मगर कुछ सदस्यों ने निजी वजहों से शामिल होने से इनकार कर दिया है, इसलिए मामले में विलम्ब हो रहा है।

सीजेआई रमना ने यह बात वरिष्ठ वकील सीयू सिंह से कही। बता दें कि सीयू सिंह पेगासस मामले में भी याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हो रहे हैं। इस मामले में 13 सितंबर को शीर्ष अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था। इसमें 12 याचिकाओं पर  फैसला आएगा।

वहीं केंद्र सरकार ने जनहित और राष्ट्र की सुरक्षा का हवाला दे विस्तृत हलफनामा दाखिल करने से मना किया था। वकील एमएल शर्मा, माकपा सांसद जॉन ब्रिटास, पत्रकार एन राम, पूर्व आईआईएम प्रोफेसर जगदीप चोककर, नरेंद्र मिश्रा, परंजॉय गुहा ठाकुरता, रूपेश कुमार सिंह, एसएनएम आब्दी, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिकाएं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad