सुरजेवाला ने कहा, अगर भारत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और आर्थिक पाबंदियों के लिए दृढ़ता से नहीं कहेगा तो कौन कहेगा? मोदी सरकार के कमजोर जवाब से हम नाकाम हो गये। इससे पहले सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख की कड़ी निंदा की थी।
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि जब कोई भारतीय प्रतिनिधि विदेशी जमीन पर बोलता है तो यह राजनीति का वक्त नहीं होता क्योंकि पूरा देश उनके साथ खड़ा होता है। उन्होंने कहा, पूरा देश सुषमा स्वराज के साथ है। उन्होंने साहसिक प्रयास किया है। हालांकि सिंघवी ने उम्मीद जताई कि सरकार को संयुक्त राष्ट्र में जाने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए थे।
सुरजेवाला ने कहा, विदेश मंत्री गुरदासपुर, उधमपुर के पाक प्रायोजित आतंकी हमलों और पम्पोर के दो हमलों के बारे में संयुक्त राष्ट्र में बोलना क्यों भूल गयीं? भाषा एजेंसी