Advertisement

असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने देर रात गुजरात के पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार...
असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने देर रात गुजरात के पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया।

कोकराझार के एसपी थुबे प्रतीक विजय कुमार ने एएनआई से कहा कि कोकराझार पुलिस ने बीती रात पालनपुर सर्किट हाउस से कांग्रेस के वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया।

मेवाणी की टीम के अनुसार, कांग्रेस वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से कल रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, "पुलिस ने अभी तक हमारे साथ प्राथमिकी की प्रति साझा नहीं की है। प्रथम दृष्टया, हमें उसके खिलाफ असम में दर्ज कुछ मामलों के बारे में सूचित किया गया है।"

बता दें कि मेवानी ने सितंबर 2021 में कांग्रेस को समर्थन दिया था। दलित नेता और राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक मेवानी की गिरफ्तारी की वजह अभी तक साफ नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad