देश में कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,179 नए मामले सामने आए हैं और 106 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,044 हो गई है और मरने वालों की संख्या 2207 हो चुकी है। वहीं, एक दिन में 1514 लोग स्वास्थ अथवा डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद अभी 44,018 एक्टिव मामले हैं। इससे इतर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में एक दिन में कोरोना के 1943 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 53 लोगों की मौत हो गई है।
24 घंटों में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मामला नहीं
इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 24 घंटों में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है। साथ ही केंद्र ने अब तक 72 लाख एन-95 फेस मास्क और 36 लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट राज्यों को भेजे हैं। बता दें, कई राज्यों से लगातार पीपीई की कमी को लेकर खबरे आ रही है। वहीं, पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर सोमवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। यह पीएम मोदी की पांचवीं बैठक होगी।
दिल्ली में 381 नए मामले
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दिन में कोरोना के 381 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है।
714 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, और 5 मौतें हुई हैं। मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं और 1 पीड़ित की मौत हुई है। इलाके में अब तक कोरोना के कुल 833 केस सामने आ चुके हैं। यहां 27 लोगों की अब तक मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में 171 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। इसके साथ ही 153 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1,939 हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 398 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 8,195 हो गई जबकि अब तक 493 लोग जान गंवा चुके हैं।
इन राज्यों में भी बढ़े आंकड़े
तमिलनाडु मे कोरोना के 669 नए केस सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 7,204 केस अब तक सामने आ चुक हैं। अब तक कुल 47 लोग जान गंवा चुके हैं। पंजाब में भी कोरोना के 61 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,823 हो चुके हैं। 31 लोगों की अब तक मौत हुई है। वहीं, बिहार में अब तक इस वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 62 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 673 हो गई है।
टेस्टिंग क्षमता 95 हजार प्रतिदिन कीः हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया था कि देश में कोविड-19 की टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर 95,000 प्रतिदिन कर दी गई है और अब तक देश में 15,25,631 लोगों की जांच की जा चुकी है। देश में 332 सरकारी और 121 निजी लैब इन जांचों को कर रही हैं।