चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,81,091 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,63,259 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,05,182 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 12,604 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है, जिनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं, 2,04,711 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 100 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र की बात करें तो गुरुवार देर शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 100 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक लाख बीस हजार के पार पहुंच चुका है। एक ही दिन में 3,752 नए कोरोना मरीज सामने आए है। यह अब तक एकदिन में रिकॉर्ड की गई सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 5,751 हो गई है। गुरुवार को 1,672 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 60,338 पहुंच गई। राज्य में ऐक्टिव मरीजों की संख्या अब 53,901 है। राज्य में रिकवरी रेट अब 50.49 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में मृत्य की दर -4.77 प्रतिशत है।
मुंबई में अब तक 3,311 की मौत
मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 62,875 तक पहुंच गई है। शहर में अब तक कुल 3,311 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पूरे राज्य में 7,17,686 लोगों के सैंपल में से 1,20,504 (16.93 प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,81,650 लोगों को होम क्वारेंटाइन करवाया गया है। झुग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में कोरोना की रफ्तार अब काफी कम हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में धारावी में 28 नए मामले सामने आए। अभी तक धारावी में कोरोना के कुल 2,134 मरीज सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल में 12 की मौत, गुजरात में 510 नए मामले
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 435 नए केस सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 468 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल केस 12,735 हो चुके हैं। अब तक 7001 मरीज ठीक हुए। 5,216 ऐक्टिव केस हैं और 518 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 510 नए केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 25,660 हुए, अब तक 1,592 की मौत हुई है।
गौतमबुद्ध नगर में 74 नए मामले
गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 74 नए मामले आए सामने हैं। जबकि 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले में कोरोना वायरस के 551 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुग्राम में 129 नए मामले
गुरुग्राम में आज कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3991 हो गई है। इनमें से 2164 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के 1775 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
तमिलनाडु में 49 की मौत, पंजाब में 118 नए मामले
तमिलनाडु में आज कोरोना के 2141 नए मामले सामने आए हैं और 49 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 52334 हुए, अब तक 625 की मौत हो गई है। पंजाब में कोरोना के 118 नए मामले और 5 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल केस 3615 हुए, मृतकों की संख्या 83 हुई है।
राजस्थान में 315 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना के 315 नए केस सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। 275 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 10742 ठीक हो चुके हैं और कुल 330 की मौत हुई है। मणिपुर में आज कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 606 हुए। फिलहाल 407 ऐक्टिव केस हैं।