Advertisement

देश में कोरोना का प्रकोप जारी, नये मामले फिर 20 हजार से हुए ऊपर

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले पांच दिन बाद फिर 20 हजार से ऊपर हो गये वहीं इस महामारी को मात देने...
देश में कोरोना का प्रकोप जारी, नये मामले फिर 20 हजार से हुए ऊपर

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले पांच दिन बाद फिर 20 हजार से ऊपर हो गये वहीं इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और अब यह एक करोड़ से अधिक हो गयी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,346 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ तीन लाख 95 हजार से अधिक हो गया। नये मामलों की संख्या इससे पहले दो जनवरी को 19 हजार 079 , तीन जनवरी को 18 हजार 177 , चार जनवरी को 16 हजार 504 , पांच जनवरी को 16 हजार 375 तथा छह जनवरी को 18 हजार 088 रही।
पिछले 24 घंटों के 19,587 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 16 हजार 859 हो गयी। सक्रिय मामले 537 बढ़कर 2.28 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 222 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,336 रिपीट 1,50,336 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 96.36 और सक्रिय मामलों की दर 2.19 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1746 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 51,969 हो गयी है। राज्य में 2570 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.52 लाख हो गया है वहीं 66 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 49,825 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 1259 बढ़कर 65,252 हो गये हैं वहीं कोरोना को मात देेने वालों की तादाद 7.22 लाख हो गयी है जबकि 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3209 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 4481 रह गयी है। वहीं 16 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,625 हो गयी है। दिल्ली में 6.13 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 460 घटकर 9196 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,124 हो गया है तथा अब तक 9.02 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 142 कम होकर 2896 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7125 लोगों की मौत हुई है और 8.73 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 347 कम होकर 11,939 रह गये। इस महामारी से 8441 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.69 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7665 रह गयी है तथा अभी तक 12,188 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.03 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 2026 रह गये हैं , वहीं 3.27 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1887 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 71 बढ़कर 5053 हो गये हैं और 1559 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.82 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 425 कम होकर 8868 रह गये हैं और 9863 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.38 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 2998 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.59 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5412 मरीजों की जान जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 89 बढ़े हैं और इनकी संख्या 8516 हो गयी है तथा अब तक 2.33 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3670 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 9109 रह गये हैं। राज्य में 2.73 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3447 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 8594 रह गये हैं तथा 4329 लोगों की मौत हुई है और 2.36 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 167 कम होकर 4184 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1420 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.48 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2934, राजस्थान में 2723, जम्मू-कश्मीर में 1900, उत्तराखंड में 1549, असम में 1057, झारखंड में 1040, हिमाचल प्रदेश में 952, गोवा में 744, पुड्डुचेरी में 635, त्रिपुरा में 387, मणिपुर में 363, चंडीगढ़ में 323, मेघालय में 141, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 80, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad