Advertisement

पंजाब में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1501 नए मामले, 20 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना के प्रकोप से 20 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1501 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में 197755...
पंजाब में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1501 नए मामले, 20 लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना के प्रकोप से 20 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1501 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में 197755 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं इनमें से 6072 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य के नोडल अफसर के अनुसार विभिन्न जिलों में 269 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि 39 वेंटिलेटर पर, माहिरो का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना का प्रकोप और बढ़ सकता है जिन 20 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें जालंधर में 7, पठानकोट में 4, संगरूर में 3, होशियारपुर व तरनतारन में 2-2 तथा कपूरथला व साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एक एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में चल रही वैक्सीनेशन की धीमी गति काफी निराशाजनक है इसका एक उदाहरण आज सामने आया है जिसमें 183 हेल्थ केयर वर्करों तथा 264 फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज ली जबकि 91 हेल्थ केयर वर्कर तथा 270 फ्रंटलाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन ली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad