Advertisement

देश में कोरोना मरीज 3 लाख 95 हजार के पार, अब तक 12,970 की मौत, दिल्ली में 3,137 नए मामले

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत की बात करें...
देश में कोरोना मरीज 3 लाख 95 हजार के पार, अब तक 12,970 की मौत, दिल्ली में 3,137 नए मामले

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,95,812 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,68,586 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,14,206 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 12,970 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 3,827 मामले, 142 की मौत

शुक्रवार देर रात के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3,827 नए मामले सामने आए हैं जबकि 142 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मामले बढ़कर 1,24,331 हो गए हैं जबकि अब तक 5,892 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

राजधानी दिल्ली में 3,137 नए मामले

 

राजधानी दिल्ली में रोज के आंकड़े देखें तो पाएंगे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,137 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 53,116 पर पहुंच गया है। अच्छी बात यह है कि दिल्ली में कोरोना मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अब तक 23,569 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश में 9 की मौत, 156 नए मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना के आज 156 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ एमपी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,892 पहुंच गई है। आज कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 495 हो गई।

तमिलनाडु में 41 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 2,115 नए केस सामने आए हैं और 41 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54,449 और मौतों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है। पंजाब में आज कोरोना वायरस के 217 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,832 हो गई है। जिनमें 1104 ऐक्टिव केस हैं, 2,636 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में 809 नए मामले, 9 की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना के 337 नए केस सामने आए हैं और 10 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8,281 और मौतों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। यूपी में पिछले 24 घंटों में 809 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और नौ की मौत हो गई। कुल ऐक्टिव केस 6,092 हैं। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9,995 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 है। केरल में आज कोरोना वायरस के118 नए केस सामने आए हैं। केरल में इस समय 1,380 ऐक्टिव केस हैं।

बिहार में 250 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़त बना हुई है। राज्य में शुक्रवार को और 250 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,290 तक पहुंच गई। साथ ही और 5 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 49 तक जा पहुंची। 41 नए केस सामने आने के बाद झारखंड में कुल मामलों की संख्या 1,961 हो गई है। आज 137 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में मणिपुर में कोरोना के 75 नए केस सामने आए। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 681 हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad