भारत में कोविड 19 के नए मामलों में सात प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 13,166 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,894,345 हो गई है। वहीं,24 घंटे में 302 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 513,226 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 134,235 है। पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,246,884 हो गई है।
भारत में रिकवरी रेट 98.49% हो गई है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.28 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है।
कुल मामले: 4,28,94,345
सक्रिय मामले: 1,34,235
कुल रिकवरी: 4,22,46,884
कुल मौतें: 5,13,226
कुल वैक्सीनेशन: 1,76,86,89,266
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 खुराक लगाई गई हैं। अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 खुराक लगाई जा चुकी हैं।