देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,987 नए मामले आए, 7,091 रिकवरी हुईं और 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 76,766 हो गई है। इस बीच ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या भी बढ़कर 422 हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि कल कोरोना वायरस के लिए 9,45,455 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,19,97,082 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,47,86,802
सक्रिय मामले: 76,766
कुल रिकवरी: 3,42,30,354
कुल मौतें: 4,79,682
कुल वैक्सीनेशन: 1,41,37,72,425
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    